गाना को अगले तीन वर्षों में पचास करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:34 IST2021-06-27T21:34:53+5:302021-06-27T21:34:53+5:30

Gaana hopes to cross 500 million subscribers in next three years | गाना को अगले तीन वर्षों में पचास करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद

गाना को अगले तीन वर्षों में पचास करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद

नयी दिल्ली 27 जून संगीत एप्लिकेशन ‘गाना’ भाषाओं में विविधता और स्वतंत्र संगीत के आधार पर अगले तीन वर्षों के दौरान पचास करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी अपनी सामग्री के विस्तार और विदेशी ग्राहक आधार बढ़ाने की रणनीति के साथ दो साल के समय में लाभ कमाना शुरू करने की भी उम्मीद कर रही है।

टाइम्स इंटरनेट और गाना के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष गौतम सिन्हा ने कहा, ‘‘भले ही हमारे पास ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या हो गई हैं, लेकिन पचास करोड़ श्रोताओं तक पहुंचने की संभावना बहुत निकट है। वर्तमान में हमारे 18.5 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं और हम लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए इसे पचास करोड़ तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि गाना एप्लिकेशन संगीत सुनने वाली प्रमुख मोबाईल एप्लिकेशन में से एक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaana hopes to cross 500 million subscribers in next three years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे