जी-इनवेस्को विवाद: एनसीएलटी मंगलवार को फिर सुनवाई करेगा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:04 IST2021-10-04T19:04:17+5:302021-10-04T19:04:17+5:30

G-Invesco controversy: NCLT to hear again on Tuesday | जी-इनवेस्को विवाद: एनसीएलटी मंगलवार को फिर सुनवाई करेगा

जी-इनवेस्को विवाद: एनसीएलटी मंगलवार को फिर सुनवाई करेगा

मुंबई, चार अक्टूबर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक मंडल के साथ चल रहे विवाद के बीच इनवेस्को ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से कंपनी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए एक आदेश पारित करने का आग्रह किया।

न्यायाधिकरण ने सोमवार को मामले की कुछ देर सुनवाई करने के बाद कार्यवाही मंगलवार के लिए स्थगित कर दी।

इनवेस्को के वकील मुकुल रोहतगी ने एनसीएलटी को बताया कि ईजीएम की मांग का सम्मान करना जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) का ‘‘अनिवार्य कर्तव्य’’ है, क्योंकि कंपनी में इनवेस्को की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी है और कानून के अनुसार ईजीएम बुलाने की मांग के लिए न्यूनतम 10 प्रतिशत शेयरधारिता जरूरी है।

उन्होंने ईजीएम की अध्यक्षता के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त करने का अनुरोध भी किया।

मामले की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अल्पांश शेयरधारकों इनवेस्को और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका को हटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने की मांग की है।

इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड (पूर्व में इनवेस्को ओपनहेइमेर डेवलपिंग मार्केटिंग्स फंड) की ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड के साथ जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में 17.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: G-Invesco controversy: NCLT to hear again on Tuesday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे