फ्यूचर ग्रुप ने 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी समझौता समाप्त किया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:14 IST2021-10-05T21:14:58+5:302021-10-05T21:14:58+5:30

Future Group ends franchise agreement with 7-Eleven | फ्यूचर ग्रुप ने 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी समझौता समाप्त किया

फ्यूचर ग्रुप ने 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी समझौता समाप्त किया

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर फ्यूचर रिटेल ने मंगलवार को कहा कि उसने किराना और अन्य घरेलू सामानों के लिये दुकानें चलाने वाली अमेरिका की 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी समझौता समाप्त कर दिया है।

किशोर बियाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने 7-इलेवन के साथ 2019 में समझौता किया था। समझौते के तहत कंपनी भारत में अमेरिकी कंपनी के ब्रांड नाम के तहत दुकानों का परिचालन करती।

फ्यूचर रिटेल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 7-इलेवन के साथ फ्रेंचाइजी समझौता समाप्त कर दिया है। यह समझौता 28 फरवरी, 2019 को कंपनी की पूर्ण अनुषंगी फ्यूचर-7 इंडिया कनवेनिएंस लि. और 7-इलेवन के बीच हुआ था।

वर्ष 1927 में गठित 7-इलेवन को सभी जरूरी घरेलू सामानों के लिये दुनिया का सबसे बड़ा दुकान माना जाता है। जुलाई, 2020 की स्थिति के अनुसार कंपनी 17 देशों में 71,100 स्टोर का परिचालन कर रही थी।

उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार फ्यूचर रिटेल ने समझौते के तहत 2020 की शुरुआत में मुंबई में दुकान खोलने की योजना बनायी थी। लेकिन कोविड-19 महामारी से इसमें देरी हुई है और कंपनी एक भी 7-इलेवन स्टोर नहीं खोल सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Future Group ends franchise agreement with 7-Eleven

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे