एनसीएलटी के आदेश पर फ्यूचर समूह की कंपनियों की बैठक टली

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:29 IST2021-11-08T22:29:31+5:302021-11-08T22:29:31+5:30

Future group companies' meeting postponed on NCLT's order | एनसीएलटी के आदेश पर फ्यूचर समूह की कंपनियों की बैठक टली

एनसीएलटी के आदेश पर फ्यूचर समूह की कंपनियों की बैठक टली

नयी दिल्ली, आठ नवंबर फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के निर्देश पर शेयरधारकों एवं ऋणदाताओं की 10-11 नवंबर को बुलाई गई बैठकों को टाल दिया है। इन बैठकों में रिलायंस रिटेल के साथ करार के तहत फ्यूचर एंटरप्राइजेज में फर्मों के संभावित विलय की मंजूरी ली जानी थी।

फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों- फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने सोमवार को शेयर बाजारों को ये बैठकें टाले जाने की जानकारी दी।

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने आज ही फ्यूचर समूह की कंपनियों को निर्देश दिया कि आवेदन पर अंतिम आदेश न आने तक कोई भी बैठक नहीं होगी। करीब 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर फ्यूचर समूह की कंपनियों ने एनसीएलटी के समक्ष बैठकों की तारीखें आगे बढ़ाने की अर्जी लगाई थी।

इस सौदे का विरोध कर रही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी इस बैठकों की मंजूरी रद्द करने की गुहार लगाई थी। संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधिकरण ने आवेदनों पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है। उसने अंतिम आदेश न आने तक बैठकों के आयोजन पर रोक लगा दी है।

फ्यूचर समूह की कंपनियों ने बताया कि एनसीएलटी के इस आदेश के बाद हितधारकों की मंजूरी लेने के लिए प्रस्तावित बैठकें टाल दी गई हैं। ये बैठकें 10-11 नवंबर को होने वाली थीं।

फ्यूचर समूह और रिलायंस रिटेल के बीच करार की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी। इसके तहत फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों को मिलाकर एक कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज बनाई जानी है। उसके बाद इसका हस्तांतरण रिलायंस रिटेल को कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Future group companies' meeting postponed on NCLT's order

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे