टारसंस के आईपीओ को पहले दिन ही पूर्ण अभिदान
By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:15 IST2021-11-15T22:15:32+5:302021-11-15T22:15:32+5:30

टारसंस के आईपीओ को पहले दिन ही पूर्ण अभिदान
नयी दिल्ली, 15 नवंबर टारसंस प्रोडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन ही पूर्ण अभिदान मिल गया।
कंपनी के 1,023.84 करोड़ रुपये मू्ल्य के आईपीओ में 1,08,44,104 शेयरों की पेशकश की गई थी जिसके लिए 1,18,38,926 बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 2.12 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 17 प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 1,32,00,000 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 635 से 662 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। टारसंस प्रोडक्ट्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 306 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।