भारत, मॉरीशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक अप्रैल से आएगा प्रभाव में

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:39 IST2021-03-31T23:39:34+5:302021-03-31T23:39:34+5:30

Free Trade Agreement between India and Mauritius will come into effect from April 1 | भारत, मॉरीशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक अप्रैल से आएगा प्रभाव में

भारत, मॉरीशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक अप्रैल से आएगा प्रभाव में

नयी दिल्ली, 31 मार्च वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच मुक्त व्यापार समझौता एक अप्रैल से अमल में आ जाएगा। इससे मॉरीशस के बाजारों में रियायती शुल्क दरों पर कई भारतीय उत्पादों की आसान पहुंच हो सकेगी।

भारत और मॉरीशस ने व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता (सीईसीपीए) पर 22 फरवरी को दस्तखत किये थे। सीईसीपीए एक प्रकार का मुक्त व्यापार समझौता है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने आंतरिक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली है और भारत-मारीशस सीईसीपीए बृहस्पतिवार एक अप्रैल, 2021 से प्रभाव में आ जाएगा।’’

समझौते में भारत से निर्यात योग्य 300 वस्तुएं शामिल हैं। इसमें खाद्य और पेय पदार्थ, कृषि उत्पाद, कपड़ा, मूल धातु, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्लास्टिक और रसायन आदि शामिल हैं।

बयान के अनुसार मॉरीशस को अपने 615 उत्पादों के लिये भारत में तरजीही बाजार पहुंच मिलेगा। इन उत्पादों में बिस्कुट, ताजे फल, जूस, साबुन, बैग, चिकित्सा और सर्जिकल उपकरण आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free Trade Agreement between India and Mauritius will come into effect from April 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे