फ्रांस की सेंडिनब्लू ने ई-कॉमर्स विपणन फर्म पुशऑउल का अधिग्रहण किया
By भाषा | Updated: September 22, 2021 17:08 IST2021-09-22T17:08:18+5:302021-09-22T17:08:18+5:30

फ्रांस की सेंडिनब्लू ने ई-कॉमर्स विपणन फर्म पुशऑउल का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, 22 सितंबर ऑनलाइन विपणन फर्म पुशऑउल ने बुधवार को कहा कि फ्रांस स्थित सेंडिनब्लू ने उसका अधिग्रहण किया है।
एक बयान के मुताबिक सेंडिनब्लू ने पुशऑउल के अलावा दो अन्य ई-कॉमर्स विपणन कंपनियों- चतरा और मेट्रिलो का भी अधिग्रहण किया है। तीनों अधिग्रहण की कुल राशि 4.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 346.8 करोड़ रुपये) है।
बयान में कहा गया कि इस धनराशि का बड़ा हिस्सा पुशऑउल के अधिग्रहण में इस्तेमाल हुआ।
पुशऑउल के संस्थापक शशांक कुमार कंपनी का नेतृत्व करते रहेंगे और वह उपाध्यक्ष (उत्पाद) के रूप में सेंडिनब्लू के दल में भी शामिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।