एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले

By भाषा | Updated: July 25, 2021 12:05 IST2021-07-25T12:05:10+5:302021-07-25T12:05:10+5:30

FPIs pulled out Rs 5,689 crore from Indian stock markets in July | एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले

एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली, 25 जुलाई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले हैं। विभिन्न घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से एफपीआई ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 23 जुलाई के दौरान शेयरों से 5,689.23 करोड़ रुपये की निकासी की।

इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 3,190.76 करोड़ रुपये डाले। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 2,498.47 करोड़ रुपये रही।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मूल्यांकन में बढ़ोतरी, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल तथा अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से विदेशी निवेशक निकट भविष्य में जोखिम उठाने से बच रहे हैं।’’

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी इस समय सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, इस वजह से विदेशी निवेशक निवेश में सतर्कता बरत रहे हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘पिछले छह कारोबारी सत्रों में नकद बाजार में एफपीआई ने लगातार बिकवाली की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FPIs pulled out Rs 5,689 crore from Indian stock markets in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे