लाइव न्यूज़ :

एफपीआई ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में 986 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Published: August 29, 2021 2:03 PM

Open in App

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में मात्र 986 करोड़ रुपये डाले हैं। भारतीय शेयरों को लेकर वैश्विक निवेशकों का रुख सतर्कता वाला बना हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने दो से 27 अगस्त के दौरान शेयरों में 986 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 13,494 करोड़ रुपये रहा। इस तरह भारतीय बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 14,480 करोड़ रुपये रहा। जुलाई में एफपीआई ने 7,273 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (प्रबंधक, शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से मौद्रिक नीति रुख को उम्मीद से पहले सख्त करने का संकेत दिया है, भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों का प्रवाह उत्साहजनक नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार, विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में ढील, कारोबारी गतिवधियां खुलने, टीकाकरण तेज होने और बाजारों के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एफपीआई का रुख सतर्कता वाला है। कोटक सेक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकान्त चौहान ने कहा कि भारत को छोड़कर अन्य सभी उभरते बाजारों के प्रति एफपीआई का रुख उत्साहजनक रहा। इस दौरान ताइवान के बाजार को 18.4 करोड़ डॉलर, दक्षिण कोरिया को 16.6 करोड़ डॉलर, इंडोनेशिया को 12.5 करोड़ डॉलर और फिलिपीन को 2.3 करोड़ डॉलर का निवेश मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारफेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

कारोबार‘भारत की वृहद आर्थिक स्थिति बेहतर, अमेरिका के मौद्रिक प्रोत्साहन उपायों में कमी से निपटने में सक्षम’

कारोबारडॉलर प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे उछलकर दो माह के उच्चस्तर पर

कारोबारडॉलर के मुकाबले रुपये में 53 पैसे का जोरदार उछाल, 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया

कारोबारडालर के मुकाबले रुपया 53 पैसे उछलकर 73.69 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारFPI Bajar 2024: चुनाव नतीजे और मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव से निवेशक खुश!, मई में 25,586 तो जून में 14,800 करोड़ रुपये निकाले, जानें पूरी कहानी

कारोबारMarket capitalization 2024: 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में 8 ने तोड़े रिकॉर्ड, 328116.58 करोड़ रुपये जोड़े, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सर्वाधिक लाभ

कारोबारअडानी ग्रीन एनर्जी श्रीलंकाई पवन ऊर्जा परियोजनाओं में 1 बिलियन डॉलर से अधिक का करेगी निवेश

कारोबारजियो एयर फाइबर की सुपर स्पीड का सीक्रेट है, स्टैंडअलोन 5जी टेक्नोलॉजी: ओपन सिग्नल

कारोबारब्लॉग: अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने में महासागरों का भी योगदान