FPI 2024: शेयर बाजार से 24700 करोड़ रुपये निकाले, बॉन्ड बाजार में 17120 करोड़ निवेश, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2024 11:34 AM2024-01-29T11:34:31+5:302024-01-29T11:36:11+5:30

FPI 2024:बॉन्ड बाजार में 17,120 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक (25 जनवरी तक) भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 24,734 करोड़ रुपये निकाले हैं।

FPI 2024 Rs 24700 crore withdrawn from stock markets, enthusiasm about loan or bond market continues Invested Rs 17,120 crore in bond market | FPI 2024: शेयर बाजार से 24700 करोड़ रुपये निकाले, बॉन्ड बाजार में 17120 करोड़ निवेश, देखें आंकड़े

सांकेतिक फोटो

Highlightsअमेरिका में बॉन्ड पर बढ़ता प्रतिफल चिंता का विषय है।हाल के दिनों में एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं।अब 10-साल के बॉन्ड पर प्रतिफल फिर 4.18 प्रतिशत पर आ गया है।

FPI 2024: अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 24,700 करोड़ रुपये निकाले हैं। दूसरी ओर ऋण या बॉन्ड बाजार को लेकर उनका उत्साह बना हुआ है। इस अवधि में उन्होंने बॉन्ड बाजार में 17,120 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक (25 जनवरी तक) भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 24,734 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले पूरे दिसंबर में एफपीआई ने 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड पर बढ़ता प्रतिफल चिंता का विषय है।

इसकी वजह से हाल के दिनों में एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, अब 10-साल के बॉन्ड पर प्रतिफल फिर 4.18 प्रतिशत पर आ गया है। इससे संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती 2024 की दूसरी छमाही में ही होगी। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई ने नए साल की शुरुआत सतर्क रुख के साथ की और ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भारतीय बाजार में मुनाफा काटा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ब्याज दर परिदृश्य पर अनिश्चितता की वजह से भी वे किनारे पर हैं और भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश के संबंध में कोई निर्णय लेने से पहले और संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने दिसंबर में बॉन्ड बाजार में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। कुल मिलाकर, 2023 में एफपीआई ने शेयरों में 1.71 लाख करोड़ रुपये और ऋण या बॉन्ड बाजार में 68,663 करोड़ रुपये डाले थे। इस तरह पूंजी बाजार में उनका कुल निवेश 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा था।

Web Title: FPI 2024 Rs 24700 crore withdrawn from stock markets, enthusiasm about loan or bond market continues Invested Rs 17,120 crore in bond market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे