बिना रिस्क कमाना चाहते है मुनाफा, तो करें यह सारे काम, फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 23, 2021 14:31 IST2021-06-23T14:30:21+5:302021-06-23T14:31:26+5:30

अगर आप भी अपने पैसों को अच्छी जगह निवेश करना चाहते है और इससे अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं त ये योजनाएं आपके काम की है ।

Four main schemes senior citizens can consider for investment to get risk free income | बिना रिस्क कमाना चाहते है मुनाफा, तो करें यह सारे काम, फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआप भी अपने पैसों को सही जगह निवेश करना चाहते हैं तो एससीएसएस एक अच्छा विकल्प है इस योजना में 7.4 प्रतिशत ब्याज दर है इसके अलावा आप POMIS नामक योजना में भी निवेश कर सकते हैं

मुंबई : अगर आप भी अपनी पूंजी को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं , जहां रिस्क भी कम हो और मुनाफा भी ज्यादा हो तो यह योजनाएं आपके काम की है । यह योजनाएं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत अच्छी है क्योंकि शीर्ष बैंक भी उन्हें 5-10 सालों के लिए सावधि जमा पर अधिकतम 6 प्रतिशत ही ब्याज देते हैं । हालांकि डाकघर में छोटी बचत योजनाएं अपेक्षाकृत अधिक दर प्रदान करती है । ऐसे परिदृश्य में जब बैंक भी निवेश करने पर कम ब्याज प्रतिशत दे रही है तो ऐसी कुछ योजनाएं है , जहां आप कम नुकसान में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । 

1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)

एससीएसएस एक 5 साल की योजना है और कोई भी इस योजना के तहत 1 से अधिक खाता खोल सकता है लेकिन सभी खातों में निवेश की जा सकने वाली कुल राशि 15 लाक रुपए  से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । इस योजना पर ब्याज दर सरकार द्वारा हर साल की  तिमाही पर तय की जाती है । मौजूदा अप्रैल-जून तिमाही के लिए एससीएसएस 7.4%  ब्याज दर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा ।  एक बार जब आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको पूरे 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दर मिलती रहेगी । हालांकि इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज दर पर भी कर लागू होता है ।

2. डाकघर मासिक आय योजना (POMIS)

POMIS भी 5 साल की योजना और एक बार निवेश करने के बाद ब्याज दर मैच्योरिटी तक समान रहती है ।  मौजूदा अप्रैल-जून तिमाही के लिए इस योजना पर ब्याज दर 6.6 फ़ीसदी सलाना तय की गई है । एक ही नाम से खोले गए खाते में अधिकतम  4.5 लाख रुपए तक  का निवेश किया जा सकता है जबकि संयुक्त नाम से खाता खोलने पर अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं ।

3. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई)

इस योजना को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है । वर्तमान में यह योजना मासिक देय 7.40 प्रतिशत की दर से गारंटीड पेंशन प्रदान कर रही है । हालांकि इस योजना पर ब्याज दर हर साल 1 अप्रैल को रिसेट किया जाता है और उस हिसाब से नई दर के आधार पर पेंशन राशि बदल जाएगी । ब्याज की सुनिश्चित दर का वार्षिक रीसेट SCSS के रिटर्न की संशोधित दर के अनुरूप होगा लेकिन यह दर 7.75 से अधिकतम नहीं होती है । इस 10 साल की निवेश योजना में अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं ।

4. फ्लोटिंग दर बचत बांड

इसमें फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड्स  2020 की अवधि 7 साल की है और इस योजना पर ब्याज दर हर 6 महीने में बदल जाएगी और यह नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट प्लस 35 पॉइंट भुगतान की ब्याज दर से जुड़ा है 1 इस योजना पर ब्याज का भुगतान वर्ष में दो बार किया जाता है - 1 जनवरी और 1 जुलाई को वर्तमान में इस योजना पर 7.15% ब्याज मिलता है ।  इस योजना में निवेश की  कोई अधिकतम सीमा नहीं है ।
 

Web Title: Four main schemes senior citizens can consider for investment to get risk free income

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :moneyमनी