फोर्टिस हेल्थकेयर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 131 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:17 IST2021-11-12T21:17:40+5:302021-11-12T21:17:40+5:30

Fortis Healthcare Q2 net profit at Rs 131 crore | फोर्टिस हेल्थकेयर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 131 करोड़ रुपये

फोर्टिस हेल्थकेयर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 131 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 12 नवंबर फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को बताया कि गैर-कोविड कारोबार में मजबूत वृद्धि के कारण 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसे 130.60 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 15.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1,462.54 करोड़ रुपये की हुई जो साल भर पहले इसी अवधि में 994.70 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कंपनी के अस्पताल व्यवसाय का कारोबार 47.2 प्रतिशत बढ़कर 1098.5 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 746.4 करोड़ रुपये था।

फोर्टिस हेल्थकेयर निदेशक मंडल के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा, ‘‘पिछले तिमाही में गैर-कोविड व्यवसाय में मजबूत वृद्धि के कारण हमारे संचालन में एक स्वस्थ सुधार देखा गया है। परिचालन सामान्य होने के साथ, हमने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में प्रमुख सुविधा केन्द्रों में अपने चिकित्सा कार्यक्रमों को और मजबूत करने के लिए अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है।’’

फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘‘हम दूसरी तिमाही में अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं, क्योंकि परिचालन तेजी से सामान्य हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fortis Healthcare Q2 net profit at Rs 131 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे