विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.8 अरब डॉलर पर
By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:44 IST2021-11-12T20:44:11+5:302021-11-12T20:44:11+5:30

विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.8 अरब डॉलर पर
मुंबई, 12 नवंबर देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी।
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.91 अरब डॉलर बढ़कर 642.01 अरब डॉलर हो गया था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार में अहम हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 88.1 करोड़ डॉलर घटकर 577.58 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल है।
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 23.4 करोड़ डॉलर घटकर 38.77 अरब डॉलर रह गया।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.28 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.22 अरब डॉलर रह गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।