नयी दिल्ली, 28 जनवरी देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले साल नवंबर में उछलकर 8.51 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले 2019 के इसी माह में यह 2.8 अरब डॉलर था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेश की कमाई को दोबारा इस देश में निवेश और अन्य पूंजी को मिलाकर कुल एफडीआई आलोच्य महीने में 81 प्रतिशत बढ़कर 10.15 अरब डॉलर रहा।
आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान एफडीआई 37 प्रतिशत बढ़कर 43.85 अरब डॉलर रहा।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘एफडीआई के मामले में नीतिगत सुधारों, निवेश करना आसान बनाने और कारोबार सुगमता के उपायों को लेकर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।