प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले साल नवंबर में बढ़कर 8.51 अरब डॉलर रहा

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:50 IST2021-01-28T20:50:27+5:302021-01-28T20:50:27+5:30

Foreign direct investment increased to $ 8.51 billion in November last year | प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले साल नवंबर में बढ़कर 8.51 अरब डॉलर रहा

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले साल नवंबर में बढ़कर 8.51 अरब डॉलर रहा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले साल नवंबर में उछलकर 8.51 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले 2019 के इसी माह में यह 2.8 अरब डॉलर था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेश की कमाई को दोबारा इस देश में निवेश और अन्य पूंजी को मिलाकर कुल एफडीआई आलोच्य महीने में 81 प्रतिशत बढ़कर 10.15 अरब डॉलर रहा।

आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान एफडीआई 37 प्रतिशत बढ़कर 43.85 अरब डॉलर रहा।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘एफडीआई के मामले में नीतिगत सुधारों, निवेश करना आसान बनाने और कारोबार सुगमता के उपायों को लेकर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign direct investment increased to $ 8.51 billion in November last year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे