छह कार्यदिवसों की गिरावट के बाद पहली बार रुपये में आई तेजी, 10 पैसे चढ़ा

By भाषा | Published: April 25, 2018 01:23 PM2018-04-25T13:23:20+5:302018-04-25T13:23:20+5:30

शुरूआती कारोबार के दौरान रुपया 66.29 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया था जो कि बाद में कुछ लुप्त होती चली गई। 

For the first time after the fall of six working days, the rupee has accumulated 10 paise | छह कार्यदिवसों की गिरावट के बाद पहली बार रुपये में आई तेजी, 10 पैसे चढ़ा

छह कार्यदिवसों की गिरावट के बाद पहली बार रुपये में आई तेजी, 10 पैसे चढ़ा

मुंबई, 24 अप्रैल। रुपये में छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट बुधवार थम गई। निर्यातकों और बैंकों की ताजा डॉलर बिकवाली से रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता 66.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

शुरूआती कारोबार के दौरान रुपया 66.29 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया था जो कि बाद में कुछ लुप्त होती चली गई। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें , निरंतर पूंजी की निकासी तथा बढ़ते व्यापार घाटे की वजह से विगत छह कारोबारी सत्रों में रुपये में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई थी। 

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 66.42 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 66.29 तक चढ़ गया लेकिन डॉलर मजबूत होने से यह तेजी अधिक समय तक कायम नहीं रही मगर इसके बावजूद कारोबार के अंत में रुपया 10 पैसे अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 66.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज डालर - रुपया कारोबार के लिये संदर्भ दर 66.3622 रुपये प्रति डालर और यूरो - रुपये के लिये 81.0548 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। अंतरमुद्रा कारोबार में पौंड , यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई।

Web Title: For the first time after the fall of six working days, the rupee has accumulated 10 paise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे