भारतीय ब्रांड में खाद्य-पेयः नंबर-1 पर अमूल और दूसरे पायदान पर मदर डेयरी, देखिए टॉप-5 लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2025 17:49 IST2025-06-28T17:47:25+5:302025-06-28T17:49:16+5:30

Food and beverages in Indian brands: लंदन में मुख्यालय और 25 से अधिक देशों में परिचालन करने वाला ‘ब्रांड फाइनेंस’ सालाना 6,000 से अधिक ब्रांड का मूल्यांकन करता है।

Food and beverages in Indian brands Amul number 1 and Mother Dairy second place see top 5 list | भारतीय ब्रांड में खाद्य-पेयः नंबर-1 पर अमूल और दूसरे पायदान पर मदर डेयरी, देखिए टॉप-5 लिस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlights‘ब्रांड फाइनेंस’ ने 2025 के लिए जारी रैंकिंग में यह कहा है। 100 से अधिक क्षेत्र-विशिष्ट रिपोर्टों से समर्थन मिला है। ब्रांड का मूल्यांकन बढ़कर 107.9 करोड़ डॉलर हो गया।

बेंगलुरुः कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) के ब्रांड नंदिनी ने भारत में अग्रणी ब्रांडों के साथ खाद्य और पेय पदार्थ श्रेणी में चौथा स्थान बरकरार रखा है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड मूल्यांकन परामर्श कंपनी ‘ब्रांड फाइनेंस’ ने 2025 के लिए जारी रैंकिंग में यह कहा है। लंदन में मुख्यालय और 25 से अधिक देशों में परिचालन करने वाला ‘ब्रांड फाइनेंस’ सालाना 6,000 से अधिक ब्रांड का मूल्यांकन करता है।

Food and beverages in Indian brands: देखिए टॉप-5 लिस्ट

1. अमूल

2. मदर डेयरी

3. ब्रिटानिया

4. नंदिनी

5. डाबर।

इसे मूल बाजार अनुसंधान और 100 से अधिक क्षेत्र-विशिष्ट रिपोर्टों से समर्थन मिला है। केएमएफ ने बयान में कहा, “नंदिनी ने उल्लेखनीय प्रगति प्रदर्शित की है, जो शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांडों में 2024 में 43वें स्थान से 2025 में 38वें स्थान पर पहुंच गई है। ब्रांड का मूल्यांकन बढ़कर 107.9 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि है।”

केएमएफ के अनुसार, खाद्य और पेय पदार्थ श्रेणी में, नंदिनी ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर अमूल, दूसरे पर मदर डेयरी, तीसरे पर ब्रिटानिया और पांचवें स्थान पर डाबर है। बयान में कहा गया कि नंदिनी का निरंतर प्रदर्शन और मूल्यांकन में वृद्धि इसकी बढ़ती ब्रांड इक्विटी और दक्षिण भारत तथा अन्य स्थानों पर उपभोक्ताओं के बीच इसके विश्वास को रेखांकित करती है। 

Web Title: Food and beverages in Indian brands Amul number 1 and Mother Dairy second place see top 5 list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे