एफएमसी इंडिया, पांच राज्यों में अस्पतालों को सात आक्सीजन संयंत्र का अनुदान करेगी
By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:43 IST2021-04-30T20:43:10+5:302021-04-30T20:43:10+5:30

एफएमसी इंडिया, पांच राज्यों में अस्पतालों को सात आक्सीजन संयंत्र का अनुदान करेगी
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल कृषि विज्ञान कंपनी, एफएमसी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली /एनसीआर सहित पांच राज्यों के अस्पतालों को सात प्रेशर स्विंग एडसार्पसन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र देगी।
इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अस्पताल भी होंगे।
एफएमसी इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद थोटा ने कहा, ‘‘क अस्पतालों में ऑक्सीजन की तत्काल की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए, एफएमसी इंडिया सात पीएसए प्लांटों का योगदान देगी ताकि मरीजों की ठीक से देखभाल हो सके।’’
इसके अलावा, एफएमसी इंडिया ने कहा कि वह स्थानीय किसानों और उत्पादकों को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक बहुआयामी अभियान शुरू करेगी, जिसमें अच्छी कृषि पद्धतियों को अपनाते हुए खुद को बचाने के उपायों के बारे में बताया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।