अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी फ्लिपकार्ट

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:47 IST2021-03-09T22:47:38+5:302021-03-09T22:47:38+5:30

Flipkart will bear the cost of vaccination of its employees | अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी फ्लिपकार्ट

अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी फ्लिपकार्ट

नयी दिल्ली, नौ मार्च ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने और मिन्त्रा के सभी कर्मचारियों तथा उनके तीन आश्रितों के कोविड-19 टीकाकरण का खर्च उठाने की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट से पहले भी कई कंपनियां कह चुकी हैं कि वे अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएंगी।

कर्मचारियों को भेजे संदेश में फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अगले चरण के टीकाकरण अभियान में सभी नागरिक आएंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘अभी हमें अगले चरण के लिए सरकार के फैसले का इंतजार है। लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फ्लिपकार्ट समूह ने फ्लिपकार्ट और मिन्त्रा के सभी कर्मचारियों तथा उनके तीन आश्रितों के टीकाकरण का खर्च उठाने का फैसला किया है। कर्मचारी या तो टीका लगवाने के बाद कंपनी से इसका पैसा ले सकते हैं या किसी भागीदार अस्पताल में मुफ्त में टीका लगवा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flipkart will bear the cost of vaccination of its employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे