क्लियरट्रिप का अधिग्रहण करेगी फ्लिपकार्ट
By भाषा | Updated: April 15, 2021 14:38 IST2021-04-15T14:38:40+5:302021-04-15T14:38:40+5:30

क्लियरट्रिप का अधिग्रहण करेगी फ्लिपकार्ट
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को कहा कि वह ऑनलाइन यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी क्लियरट्रिप का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट, क्लियरट्रिप के पूरे 100 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण करेगी, ताकि उसके ग्राहकों के लिए डिजिटल वाणिज्यिक पेशकश में बढ़ोतरी हो सके।
बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत फ्लिपकार्ट द्वारा क्लियरट्रिप का अधिग्रहण किया जाएगा, हालांकि क्लियरट्रिप एक अलग ब्रांड के रूप में काम करना जारी रखेगा।
क्लियरट्रिप के सभी कर्मचारियों को बनाए रखा जाएगा और वे ग्राहकों की यात्रा को सरल बनाने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने में फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर काम करेंगे।
फ्लिपकार्ट ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस सौदे की राशि कितनी है।
फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट समूह डिजिटल वाणिज्य के जरिए ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। क्लियरट्रिप कई ग्राहकों के लिए यात्रा का पर्याय है, और जैसा कि हम विविधता और विकास के नए क्षेत्रों में बढ़ना चाहते हैं, यह निवेश ग्राहकों के लिए हमारी विस्तृत पेशकश को मजबूत करने में मदद करेगा।’’
उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट समूह के साथ मिलकर क्लियरट्रिप की टीम अपने गहरे अनुभव और प्रौद्योगिकी क्षमताओं के साथ ग्राहकों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी।
क्लियरट्रिप के सीईओ और सह-संस्थापक स्टुअर्ट क्राइटन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए यात्रा के अनुभव को आसान बनाने में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में अग्रणी रही है।
यह सौदा नियामक मंजूरियों के अधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।