फ्लिपकार्ट इस कंपनी के साथ मिलकर देनी जा रही UPI सेवा, अब अच्छे ऑफर के लिए बना लें ID

By आकाश चौरसिया | Published: March 3, 2024 04:36 PM2024-03-03T16:36:54+5:302024-03-03T16:45:46+5:30

ई-कॉमर्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट एक नया फीचर लाने जा रही है, जिसके तहत वो अपनी खुद की ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस लॉन्च करेंगी। 

Flipkart is going to provide UPI service in collaboration with this company now create ID for good offers | फ्लिपकार्ट इस कंपनी के साथ मिलकर देनी जा रही UPI सेवा, अब अच्छे ऑफर के लिए बना लें ID

फाइल फोटो

Highlightsई-कॉमर्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट एक नया फीचर लाने जा रही हैऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस लॉन्च करेंगी50 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स और 14 लाख विक्रेताओं तक फ्लिपकार्ट की है पहुंच

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट एक नया फीचर लाने जा रही है, जिसके तहत वो अपनी खुद की ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस लॉन्च करेंगी। 

फिल्पकार्ट के इस कदम से कंपनी मान रही है कि 50 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स और 14 लाख विक्रेताओं तक अपनी पहुंच बना लेगी। इससे होगा ये कि अभी तक फ्लिपकार्ट के ग्राहक थर्ड पार्टी के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल कर पेमेंट करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसमें अभी तक पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे और अमेजन पे का ही बोलबाला था। 

फ्लिपकार्ट की यूपीआई आईडी बना लें तुरंत
अब ग्राहक फ्लिपकार्ट की यूपीआई आईडी बना सकते हैं और ऐप स्विच किए बिना बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। फिल्पकार्ट इस सेवा को एक्सिस बैंक से गठबंधन के साथ लॉन्च कर रहा है, फिल्पकार्ट इस सुविधा को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लेकर आया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है।  

फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष धीरज अनेजा ने कहा, "डिजिटल स्पेस में हम अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे हैं, फ्लिपकार्ट यूपीआई का लॉन्च ग्राहकों द्वारा हमारे से विश्वास दक्षता के साथ यूपीआई की सुविधा और लागत-प्रभावशीलता को सहजता से जोड़ता है"।

पेमेंट्स ग्रुप के उपाध्यक्ष अनेजा ने कहा, "फ्लिपकार्ट पर हम सुपर कॉइन्स, ब्रांड वाउचर और अन्य जैसे पुरस्कारों, लाभों के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों की पेशकश करके ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ वाणिज्य अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' 

अभी तक ये कंपनी UPI की दे रहीं सुविधा
फ्लिपकार्ट की ये सुविधा मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, फिल्पकार्ट हेल्थ+ और क्लीनट्रिप के लिए यूपीआई सुविधा देगी। हाल में जौमेटो ने अपनी यूपीआई सेवा शुरू की है, लेकिन अमेजन और टाटा न्यू में टक्कर है क्योंकि ये भी मिलता-जुलता ऑफर दे रही हैं। इनके अलावा व्हाट्सअप और मेक माई ट्रिप भी इस रेस में पीछे नहीं है। बीती फरवरी, 2024 में यूपीआई के जरिए 1,210 करोड़ लोगों ने पेमेंट किया, जिसका कुल आंकलन 18.3 लाख करोड़ रुपए लगाया गया। यह पिछले एक साल में करीब 61 फीसदी अधिक है। 

Web Title: Flipkart is going to provide UPI service in collaboration with this company now create ID for good offers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे