फ्लिपकार्ट ने मेच मोचा के आईपी का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: November 3, 2020 16:56 IST2020-11-03T16:56:04+5:302020-11-03T16:56:04+5:30

Flipkart acquires Mech Mocha's IP | फ्लिपकार्ट ने मेच मोचा के आईपी का अधिग्रहण किया

फ्लिपकार्ट ने मेच मोचा के आईपी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, तीन नवंबर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मेच मोचा से बौद्धिक संपदा (आईपी) का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी की गेमिंग रणनीति को मजबूती मिलेगी। हालांकि, इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

मेच मोचा मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप कंपनी है जो देश के पहले लाइव सोशल गेमिंग मंच ‘हेलो प्ले’ का संचालन करती है। इसकी सह-स्थापना अर्पिता कपूर और मोहित रंगराजू ने की है। मेच मोचा को एसल पार्टनर्स, ब्लूम वेंचर्स और शनवेई कैपिटल जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है।

फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बयान को कहा कि कंपनी के आईपी के अधिग्रहण के साथ मेच मोचा की गेमिंग टीम और सह-संस्थापक भी फ्लिपकार्ट से जुड़ेंगे।

बयान में कहा गया है कि यह टीम फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष प्रकाश सिकारिया के नेतृत्व में उसके गेमिंग के प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।

Web Title: Flipkart acquires Mech Mocha's IP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे