गुजरात के भावनगर से दिल्ली-मुंबई के लिए उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी : सिंधिया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:30 IST2021-07-29T18:30:41+5:302021-07-29T18:30:41+5:30

Flights from Bhavnagar in Gujarat to Delhi-Mumbai will start from August 20: Scindia | गुजरात के भावनगर से दिल्ली-मुंबई के लिए उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी : सिंधिया

गुजरात के भावनगर से दिल्ली-मुंबई के लिए उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी : सिंधिया

नयी दिल्ली 29 जुलाई नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के भावनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए 20 अगस्त से पहली बार प्रतिदिन उड़ानों का संचालन शुरू होगा। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इस मार्ग पर कौन सी विमानन कंपनी उड़ानों का संचालन करेगी।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नयी दिल्ली से भावनगर के बीच 20 अगस्त से पहली बार रोजाना उड़ानों का संचालन शुरू होगा। इसके साथ ही मुंबई-भावनगर के बीच उड़ानें भी 20 अगस्त से शुरू होंगी।’’

उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से भावनगर के नागरिकों के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच आसान यात्रा सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन क्षेत्र देश के कोने-कोने को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flights from Bhavnagar in Gujarat to Delhi-Mumbai will start from August 20: Scindia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे