शीर्ष 100 वैश्विक लग्जरी ब्रांड की सूची में पांच भारतीय ब्रांड शामिल

By भाषा | Updated: December 14, 2021 18:38 IST2021-12-14T18:38:34+5:302021-12-14T18:38:34+5:30

Five Indian brands in top 100 global luxury brands list | शीर्ष 100 वैश्विक लग्जरी ब्रांड की सूची में पांच भारतीय ब्रांड शामिल

शीर्ष 100 वैश्विक लग्जरी ब्रांड की सूची में पांच भारतीय ब्रांड शामिल

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर टाटा समूह की कंपनी टाइटन सहित पांच भारतीय ब्रांड लग्जरी सामानों से जुड़े शीर्ष 100 वैश्विक ब्रांड में शामिल हैं। इस सूची में टाइटन तीन पायदान ऊपर चढ़कर इस बार 22वें स्थान पर पहुंच गई है और साथ ही 20 सबसे तेजी से बढ़ती लग्जरी सामान कंपनियों में शामिल है।

चार अन्य भारतीय ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स, जोयालुक्कास, पीसी ज्वेलर्स, और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी लि. को डेलॉयट ग्लोबल, 2021 के ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ लग्जरी गुड्स’ संस्करण में क्रमशः 37वें, 46वें, 57वें और 92वें स्थान पर रखा गया है।

डेलॉयट ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों की तरह ही देश में रत्न और आभूषण वर्ग के ब्रांड (चार) इस बार भी सूची में हावी हैं।

त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी लि. ने शीर्ष 100 लग्री सामान कंपनियों की सूची में पहली बार जगह बनायी है।

डेलॉइट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी के भागीदार और उपभोक्ता उद्योग प्रमुख पोरस डॉक्टर ने कहा, ‘‘भारतीय आभूषण खुदरा विक्रेता हमेशा से मजबूत रहे हैं। टीकाकरण के विस्तार और कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट के साथ त्योहारी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में मजबूत मांग देखी गयी। भारतीय ब्रांड ने अपनी ताकत पर भरोसा किया और ऑनलाइन समाधानों का सहारा लिया जिससे उनकी वृद्धि में मदद मिली।’’

सूची में शीर्ष 10 ब्रांड में लुई वितों, केरिंग, कैप्री, लॉरियल, शनेल जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Indian brands in top 100 global luxury brands list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे