31 मार्च से पहले पूरे कर लें फाइनेंस से जुड़े ये 5 काम, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 16, 2022 15:23 IST2022-03-16T15:20:25+5:302022-03-16T15:23:46+5:30
31 मार्च 2022 को चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 21-22) खत्म होने वाला है। ऐसे में जरूरी है कि फाइनेंस से जुड़े कामों को इस डेडलाइन से पहले पूरा कर लें वरना आपके कई वित्त-संबंधी कार्य रुक सकते हैं।

31 मार्च से पहले पूरे कर लें फाइनेंस से जुड़े ये 5 काम, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत
नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 21-22) 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि फाइनेंस से जुड़े कामों को 31 मार्च 2022 से पहले पूरा कर लिया जाए। मार्च एक महत्वपूर्ण महीना है क्योंकि इसमें कई फाइलिंग और निवेश से संबंधित समय सीमा होती है। इसी क्रम में यहां पांच महत्वपूर्ण वित्त-संबंधी कार्य बताए गए हैं जिन्हें आपको इस महीने पूरा कर लेना चाहिए।
आधार-पैन लिंक
पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च, 2022 है। यदि पैन कार्डधारक इसे तब तक लिंक नहीं करते हैं, तो उनका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। बैंक खाते खोलने, शेयर या म्यूचुअल फंड खरीदने आदि के लिए पैन का उल्लेख करना अनिवार्य है। इसके अलावा अधिकांश वित्तीय संस्थान KYC उद्देश्यों के लिए ग्राहकों से उनका पैन मांगते हैं। समय सीमा से पहले दो दस्तावेजों को लिंक करने में विफलता के लिए आयकर अधिनियम की धारा 272बी के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
आईटीआर फाइल करें
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विलंबित या संशोधित आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च, 2022 है। इससे पहले, इस आईटीआर को दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 थी। यदि किसी कमाई करने वाले व्यक्ति ने देर से आईटीआर ई-फाइल किया है, तो इसे संपादित करने का एक मौका है। ऐसे में इस काम को 31 मार्च 2022 तक या उससे पहले कर लें। आयकर अधिनियम की धारा 234F के तहत आयकर रिटर्न देर से दाखिल/विलंब से दाखिल करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
बैंक अकाउंट KYC अपडेट
बैंक अकाउंट KYC के लिए पहले की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 थी। हालांकि, कोविड -19 मामलों के खतरे की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक अकाउंट KYC अपडेट की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी। समय सीमा को पूरा करने में विफल रहने की स्थिति में बैंक खाते को फ्रीज किया जा सकता है।
टैक्स सेविंग निवेश
आपके समग्र कर बोझ को कम करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर-बचत निवेश करने का मार्च आखिरी महीना है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), ईएलएसएस म्यूचुअल फंड, नेशनल पेंशन सिस्टम या एनपीएस आदि जैसे टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में अपने निवेश का आकलन करने की जरूरत है।
PMAY सब्सिडी का लाभ
प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) एक सरकारी पहल है जो निम्न आय वर्ग (एलआईजी) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) क्षेत्रों को किफायती आवास प्रदान करती है। लाभार्थी 6.5% प्रति वर्ष की दर से 20 साल के ऋण का लाभ उठा सकते हैं। 2015 में शुरू किया गया, PMAY कार्यक्रम में तीन चरण होते हैं। पहले दो चरण पहले ही समाप्त हो चुके हैं, और अंतिम चरण 31 मार्च 2022 को समाप्त होगा। इसलिए, LIG और EWS श्रेणियों के लिए PMAY क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है।