कृभको प्रमुख आईसीए-एपी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:54 IST2021-12-06T19:54:49+5:302021-12-06T19:54:49+5:30

First Indian to be elected as Kribhco chief ICA-AP President | कृभको प्रमुख आईसीए-एपी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय

कृभको प्रमुख आईसीए-एपी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय

नयी दिल्ली, छह दिसंबर कृभको के चेयरमैन चंद्र पाल सिंह यादव अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एशिया-प्रशांत (आईसीए-एपी) के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं।

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 30 नवंबर को सियोल में हुए चुनाव में इस पद पर कब्जा करने वाले पहले भारतीय चंद्र पाल सिंह यादव ने 185 वोट हासिल किए, जबकि जापान के उनके प्रतिद्वंद्वी चितोस अरई को 87 वोट मिले।

आईसीए-एपी सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष वैश्विक निकाय है। इसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 32 देशों के 110 सदस्य हैं।

क्षेत्रीय निकाय आईसीए-एपी का प्रमुख होने के नाते, यादव सहकारी समितियों के शीर्ष वैश्विक निकाय आईसीए के पदेन उपाध्यक्ष भी बन गए हैं।

इससे पहले, यादव ने आईसीए-एपी में उपाध्यक्ष के रूप में काम किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First Indian to be elected as Kribhco chief ICA-AP President

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे