भागलपुर से जीआई-प्रमाणित जरदालू आम की पहली खेप ब्रिटेन को निर्यात की गई

By भाषा | Published: June 14, 2021 11:11 PM2021-06-14T23:11:08+5:302021-06-14T23:11:08+5:30

First consignment of GI-certified Jardalu mangoes from Bhagalpur exported to UK | भागलपुर से जीआई-प्रमाणित जरदालू आम की पहली खेप ब्रिटेन को निर्यात की गई

भागलपुर से जीआई-प्रमाणित जरदालू आम की पहली खेप ब्रिटेन को निर्यात की गई

नयी दिल्ली, 14 जून बिहार के भागलपुर से जरदालू आम की पहली वाणिज्यिक खेप सोमवार को ब्रिटेन को निर्यात की गई।

विशिष्ट सुगंध और स्वाद के लिए, भागलपुर के जरदालु आम को 2018 में जीआई (विशिष्ट भौगोलिक पहचान) प्रमाणन प्राप्त हुआ।

जीआई उन उत्पादों के लिए दिया जाता है जो एक खास भौगोलिक क्षेत्र में तैयार किए जाते हैं। उनके नाम पर किसी और क्षेत्र के वैसे उत्पाद का व्यापार नहीं किया जा सकता।दार्जिलिंग चाय, महाबलेश्वरी स्ट्रॉबेरी, जयपुर की ब्लू पॉटरी, बनारसी साड़ी और तिरुपति के लड्डू कुछ ऐसे ही जीआई टैग वाले उत्पाद हैं।

आमों को एपीडा पंजीकृत पैकहाउस केन्द्रों द्वारा संसाधित कर पश्चिम एशिया, यूरोपीय संघ, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों और देशों को निर्यात किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First consignment of GI-certified Jardalu mangoes from Bhagalpur exported to UK

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे