फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: July 31, 2021 16:48 IST2021-07-31T16:48:59+5:302021-07-31T16:48:59+5:30

Finolex Industries posted a net profit of Rs 146 crore in the first quarter | फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को पहली तिमाही में 146 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली 31 जुलाई पीवीसी पाइप और फिटिंग्स विनिर्माता फिनोलेक्स इंडिया लि. ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 145.52 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56.72 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी आय बढ़कर 981.07 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 570.21 करोड़ रुपये थी।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के कार्यकारी चेयरमैन प्रकाश पी छाबड़िया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पीवीसी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद कम होने लगे है, जो बाजार के लिए सकरात्मक संकेत है।’’

कंपनी के महाराष्ट्र के पुणे और रत्नागिरी तथा गुजरात के मसार में कुल तीन उत्पादक संयंत्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finolex Industries posted a net profit of Rs 146 crore in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे