1 अप्रैल से ये चीजें हो जाएंगीं महंगी, 2 दिन में नहीं खरीदीं तो बिगड़ जाएगा बजट, देखें पूरी लिस्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 29, 2018 01:16 PM2018-03-29T13:16:55+5:302018-03-29T13:16:55+5:30

एक अप्रैल से घर के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली चीजें, सिगरेट, कार और मोबाइल से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट भी महंगे होने वाले हैं। 

Financial year these things going to cost more price hike from 1st April 2018 | 1 अप्रैल से ये चीजें हो जाएंगीं महंगी, 2 दिन में नहीं खरीदीं तो बिगड़ जाएगा बजट, देखें पूरी लिस्ट

1 अप्रैल से ये चीजें हो जाएंगीं महंगी, 2 दिन में नहीं खरीदीं तो बिगड़ जाएगा बजट, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, 29 मार्च: एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। इस बार अप्रैल से नए टैक्स और नए फाइनेंशियल नियम की वजह से आपके बजट पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है। एक अप्रैल से घर के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली चीजें, सिगरेट, कार और मोबाइल से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट भी महंगे होने वाले हैं। 

वित मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक 1 जनवरी को बजट पेश किया गया था। संसद में आम बजट 2018-19 पेश करते हुए जेटली ने कहा कि वे कस्टम ड्यूटी में कमी करने के सामान्य रास्ते से सोच समझ कर हट रहे हैं। उन्होंने कहा था कि फूड प्रोसेसिंग, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स और फुटवियर जैसे क्षेत्रों में घरेलू प्रोडक्शन की व्यापक गुंजाइश को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। 

ये है महंगी होने वाली समानों की पूरी लिस्ट

- मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल फोन एक्सेसरिज, चार्जर, एडॉप्टर, प्लास्टिक चार्जर, प्लास्टिक एडॉप्टर महंगे, स्मार्ट वॉच महंगी।

- सिगरेट, लाइटर, ऑरेंज फ्रूट जूस, क्रेनबेरी जूस महंगा।

- परफ्यूम और टॉयलेट पेपर, सिल्क फैब्रिक, फुटवियर भी महंगे।

- सनस्क्रीन, मेनी क्योर पेडीक्योर के सामान सहित मेकअप के सामान भी महंगे।

- मोटर कारों के पार्ट्स, मोटरसाइकिल, मोटर कार्स भी महंगे।

- डायमंड ज्वैलरी महंगी, एलसीडी, एलईडी, ओएलईडी टीवी, पार्ट्स, रिस्ट वॉच, पॉकेट वॉच, स्टॉप वॉच और अलॉर्म क्लाक भी महंगे। 

- फर्नीचर, लैंप, लाइटिंग फिटिंग, नेम प्लेट, रिस्ट वॉच, पॉकेट वॉच, स्टॉप वॉच और अलॉर्म क्लाक भी महंगा।

- सफोला ऑयल, कोकोनट ऑयल, रिफाइंड वेजिटेब ऑयल भी महंगा।

- कैंडल, पतंग, सनग्लासेज, मछली पकड़ने वाली रॉड, हुक, बटर फ्लाई नेट, बच्चों के खिलौने भी महंगे।

Web Title: Financial year these things going to cost more price hike from 1st April 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे