ऋण शोधन प्रक्रिया के तहत वित्तीय कर्जदाताओं को उनकी कुल दावा राशि का 36 प्रतिशत मिला: सरकार

By भाषा | Updated: August 10, 2021 23:44 IST2021-08-10T23:44:56+5:302021-08-10T23:44:56+5:30

Financial lenders got 36 per cent of their total claim amount under insolvency process: Government | ऋण शोधन प्रक्रिया के तहत वित्तीय कर्जदाताओं को उनकी कुल दावा राशि का 36 प्रतिशत मिला: सरकार

ऋण शोधन प्रक्रिया के तहत वित्तीय कर्जदाताओं को उनकी कुल दावा राशि का 36 प्रतिशत मिला: सरकार

नयी दिल्ली, 10 अगस्त सरकार ने मंगलवार को कहा कि ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया के तहत इस साल जून के अंत तक वित्तीय कर्जदाताओं को उनके कुल दावों में से 36 प्रतिशत राशि यानी 2.45 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुये हैं।

इस साल 30 जून तक कुल 4,540 कंपनियां कॉरपोरेट ऋण शोधन समाधान के तहत प्रक्रिया में शामिल की गयी हैं। इनके कंपनियों के मामले में दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत प्रक्रिया शुरू की गयी।

कॉरपोरेट कार्य मामलों के राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने राज्यसभा में सवालों के लिखित जवाब में कहा, ‘‘तीस जून, 2021 तक 394 कंपनियों के मामलों का समाधान किया गया। इसमें वित्तीय संस्थानों समेत वित्तीय कर्जदाताओं का कुल दावा 6.80 लाख करोड़ रुपये था। इसमें से 2.45 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए। यह कुल दावों का 36 प्रतिशत है।’’

मंत्री ने कहा कि कर्जदार कंपनी के लिये ऋण शोधन अक्षमता समाधान प्रक्रिया बाजार आधारित होती है और उसका नतीजा बाजार ताकतों (मांग और आपूर्ति) पर निर्भर करता है। यह मामला-दर-मामला अलग होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financial lenders got 36 per cent of their total claim amount under insolvency process: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे