वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा, अक्टूबर में सरकार ने GST से 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Published: November 1, 2018 05:16 PM2018-11-01T17:16:15+5:302018-11-01T17:18:35+5:30

इस साल अप्रैल में पहली बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। उसके बाद से यह लगातार 90,000 करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है।

Finance Minister Arun Jaitley Claims, In October, Government raised Rs 1 lakh crore from GST | वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा, अक्टूबर में सरकार ने GST से 1 लाख करोड़ रुपये जुटाए

अरुण जेटली की फाइल फोटो

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) प्राप्ति एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।

इससे पिछले माह सितंबर में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था।

इस साल अप्रैल में पहली बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। उसके बाद से यह लगातार 90,000 करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है।

जेटली ने ट्वीट में कहा, ‘‘अक्टूबर 2018 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह जीएसटी दरों को कम करने, कर चोरी रोकने, बेहतर अुनपालन, पूरे देश में एक ही कर होने और कर अधिकारियों के नगण्य हस्तक्षेप की सफलता है।’’ 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में हर माह एक लाख करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है।

मई में जीएसटी संग्रह 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये रहा था।

Web Title: Finance Minister Arun Jaitley Claims, In October, Government raised Rs 1 lakh crore from GST

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे