एफएफसीएल ने हैदराबाद की नयी इकाई में एफटीटीएच केबल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: December 17, 2020 16:26 IST2020-12-17T16:26:34+5:302020-12-17T16:26:34+5:30

FFCL commences commercial production of FTTH cable at new unit in Hyderabad | एफएफसीएल ने हैदराबाद की नयी इकाई में एफटीटीएच केबल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया

एफएफसीएल ने हैदराबाद की नयी इकाई में एफटीटीएच केबल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर एचएफसीएल ने हैदराबाद के अपने नए संयंत्र में फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) केबल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने 40 करोड़ रुपये का नया निवेश किया है।

एचएफसीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि विस्तार योजना के तहत वह हैदराबाद के संयंत्र में वह अब तक 300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

कंपनी ने कहा कि सालाना 6 लाख किलोमीटर की क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी एफटीटीएच केबल विनिर्माता बन गई है।

बयान में कहा गया है कि एफएफसीएल के हैदराबाद, तेलंगाना के विनिर्माण संयंत्र में 16 दिसंबर, 2020 से फाइबर टू होम एप्लिकेशन के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया है। इसके साथ ही एचएफसीएल अपनी अनुषंगी एसटीएल लि के साथ मिल देश में एफटीटीएच केबल के सबसे बड़े विनिर्माता हो गयी है।

इनकी संयुक्त क्षमता छह लाख किलो मीटर केबल सालाना की है।

एचएफसीएली के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘भारत में एफटीटीएच क्षेत्र का कामकाज तेजी से चल रहा है। इस में निजी कंपनियों के साथ साथ साथ ग्रामीण नेटवर्क के प्रसार की सरकार की योजना का बड़ा हाथ है। एफटटीएच केबल नेटवर्क से देश में 4जी नेटवर्क मजबूत होने के साथ साथ 5जी प्रौद्योगिकी की तैयारी भी मजबूत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FFCL commences commercial production of FTTH cable at new unit in Hyderabad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे