प्रमुख इतालवी कंफेक्शनरी कंपनी फेरेरो करेगी ईट नेचुरल का अधिग्रहण

By भाषा | Updated: December 19, 2020 18:16 IST2020-12-19T18:16:58+5:302020-12-19T18:16:58+5:30

Ferrero, the leading Italian confectionery company, will acquire Eat Natural | प्रमुख इतालवी कंफेक्शनरी कंपनी फेरेरो करेगी ईट नेचुरल का अधिग्रहण

प्रमुख इतालवी कंफेक्शनरी कंपनी फेरेरो करेगी ईट नेचुरल का अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर इटली की कंफेक्शनरी कंपनी फेरेरो ग्रुप भुनी मूसली और ग्रेनोला बनाने वाली कंपनी ‘ईट नेचुरल’ का अधिग्रहण करेगी। इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।

ईट नेचुरल अनाज इत्यादि के बार बनाने वाली प्रमुख ब्रिटिश कंपनी है। तेइस साल पहले भारतीय मूल के दो दोस्त प्रीत ग्रेवाल और प्रवीण विज ने इस कंपनी की नींव रखी थी।

फेरेरो ग्रुप ने 17 दिसंबर को घोषणा की कि वह ईट नेचुरल का अधिग्रहण करने के लिए एक स्थायी समझौता करेगी।

संयुक्त बयान के मुताबिक आने वाले महीनों में यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। अधिग्रहण के बाद फेरेरो ग्रुप ब्रिटेन के हैल्स्टेड में ईट नेचुरल की उत्पादन सुविधाओं का प्रबंधन अपने हाथ में ले लेगी। साथ ही उसकी योजना कंपनी के कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखने की भी है।

फेरेरो ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन जियोवन्नी फेरेरो ने कहा, ‘‘ईट नेचुरल का अधिग्रहण फेरेरो ग्रुप की रणनीति के तहत है। यह स्वास्थ्यप्रद उत्पाद श्रेणी में कंपनी के विस्तार में मदद करेगी।’’

फेरेरो का एकीकृत कारोबार 11.4 अरब यूरो से अधिक का है। यह पूरी दुनिया में मीठे पैकबंद खाद्य पदार्थों के बाजार की शीर्ष कंपनियों में से है।

ब्रिटेन में ईट नेचुरल एक महत्वपूर्ण ब्रांड है, जहां यह सभी प्रमुख सुपरमार्केट, स्वास्थ्य स्टोर, नुक्कड़ की दुकानों और पेट्रोल स्टेशनों में उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ferrero, the leading Italian confectionery company, will acquire Eat Natural

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे