अप्रैल-दिसंबर 2020 में एफडीआई 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

By भाषा | Updated: March 4, 2021 18:34 IST2021-03-04T18:34:15+5:302021-03-04T18:34:15+5:30

FDI rises 40 percent to $ 51.47 billion in April-December 2020: official data | अप्रैल-दिसंबर 2020 में एफडीआई 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

अप्रैल-दिसंबर 2020 में एफडीआई 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

नयी दिल्ली, चार मार्च देश में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का आंकड़ा 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह कहा गया है।

इस दौरान देश में कमाई गई राशि को फिर से निवेश करने सहित कुल मिलाकर 22 प्रतिशत अधिक 67.54 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया गया। यह राशि एक साल पहले की इसी अवधि में 55.14 अरब डॉलर रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘2020- 21 के पहले नौ माह के दौरान एफडीआई प्रवाह एक साल पहले की इसी अवधि में हुये प्रवाह के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले पहले नौ माह में देश में 36.77 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विदेशी मुद्रा प्रवाह 37 प्रतिशत बढ़कर 26.16 अरब डॉलर का रहा। दिसंबर 2020 की यदि बात की जाये तो इस माह के दौरान एफडीआई प्रवाह 24 प्रतिशत बढ़कर 9.22 अरब डॉलर का रहा।

मंत्रालय का कहना है कि सरकार द्वारा निवेश सुविधा, कारोबार सुगमता और एफडीआई नीति में सुधारों के मोर्चे पर जो कदम उठाये गये उसके परिणामस्वरूप देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDI rises 40 percent to $ 51.47 billion in April-December 2020: official data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे