सेवा क्षेत्र में एफडीआई 2018-19 में 37 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: June 5, 2019 04:31 PM2019-06-05T16:31:57+5:302019-06-05T16:31:57+5:30

सेवा क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है।

FDI in service sector increased by 37 percent in 2018-19 | सेवा क्षेत्र में एफडीआई 2018-19 में 37 प्रतिशत बढ़ा

प्रतीकात्मक फोटो

सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 2018-19 में 36.5 प्रतिशत बढ़कर 9.15 अरब डालर रहा। उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने यह कहा। क्षेत्र में 2017-18 में 6.7 अरब डालर का एफडीआई आया था। सेवा क्षेत्र में वित्त, बैंक, बीमा, आउटसोर्सिंग, अनुसंधान एवं विकास, कूरिअर, प्रौद्योगिकी परीक्षण तथा विश्लेषण शामिल हैं।

सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिये कई कदम उठाये हैं। इसमें मंजूरी के लिये नियत समयसीमा तथा कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिये प्रक्रियाओं को दुरूस्त करना शामिल हैं। सेवा क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है।

अप्रैल 2000 से मार्च 2019 के दौरान देश में आये कुल एफडीआई में क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत रही। कुल एफडीआई में 2018-19 में पिछले छह साल में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी। यह एक प्रतिशत घटकर 44.37 अरब डालर रहा। दूरसंचार और औषधि क्षेत्र में विदेशी निवेश में उल्लेखनीय गिरावट से एफडीआई में कमी आयी

Web Title: FDI in service sector increased by 37 percent in 2018-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FDIएफडीआई