कंप्यूटर क्षेत्र में वंर्ष 2020-21 के दौरान एफडीआई तीन गुना बढ़कर 26.14 खरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:31 IST2021-05-30T23:31:23+5:302021-05-30T23:31:23+5:30

FDI in computer sector tripled to $26.14 trillion during 2020-21 | कंप्यूटर क्षेत्र में वंर्ष 2020-21 के दौरान एफडीआई तीन गुना बढ़कर 26.14 खरब डॉलर पर

कंप्यूटर क्षेत्र में वंर्ष 2020-21 के दौरान एफडीआई तीन गुना बढ़कर 26.14 खरब डॉलर पर

नयी दिल्ली 30 मई देश में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ वर्ष 2020-21 के दौरान कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) तीन गुना बढ़कर 26.14 अरब डॉलर हो गया।

उद्योग एवं आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में 7.67 अरब डॉलर तथा वर्ष 2018-19 के दौरान 6.41 अरब डॉलर एफडीआई प्राप्त हुआ था।

डीपीआईआईटी ने बताया कि भारत को वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 59.63 अरब डॉलर का एफडीआई मिला जिसका 43 प्रतिशत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में प्राप्त हुआ।

डेलॉइटी इंडिया के भागीदार रजत वाही ने कहा, ‘‘देश में व्यवसायों के बढ़ते डिजिलीकरण के साथ तकनीक क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है। यह गति विशेष कर लॉकडाउन के दौरान बढ़ी है और अगले दो-तीन साल तक इसके तेजी से बढ़ने का अनुमान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक में भारत के सक्षम होने से विदेशी निवेशक आकर्षित हए हैं जिससे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बड़े पैमाने पर एफडीआई मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDI in computer sector tripled to $26.14 trillion during 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे