ग्लेनमार्क का दावा, कोविड-19 के इलाज में कई तरह से फायदेमंद है फेविपिरावीर

By भाषा | Updated: November 23, 2020 16:47 IST2020-11-23T16:47:16+5:302020-11-23T16:47:16+5:30

Favipiravir is beneficial in many ways in the treatment of Kovid-19, Glenmark claims | ग्लेनमार्क का दावा, कोविड-19 के इलाज में कई तरह से फायदेमंद है फेविपिरावीर

ग्लेनमार्क का दावा, कोविड-19 के इलाज में कई तरह से फायदेमंद है फेविपिरावीर

नयी दिल्ली, 23 नवंबर दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने दावा किया है कि उसकी वायरल रोधी दवा फेविपिरावीर कोविड-19 के इलाज में कई तरह से लाभदायक है। इस दवा की खुराक तेजी से इलाज में भी सहायक है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नियंत्रित चरण तीन क्लिनिकल अध्ययन के नतीजों से यह निष्कर्ष निकला है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि परीक्षण के नतीजों को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इन्फेक्शियस डिसिसीज (आईजेआईडी) में प्रकाशित किया गया है।

कंपनी फेविपिरावीर को फेबिफ्लू ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी ने तीसरे चरण का परीक्षण 150 मरीजों पर किया है।

ग्लेनमार्क ने दावा किया कि फेविपिरावीर इलाज में कई तरह से फायदेमंद है। यह तेजी से इलाज में मदद करती है। साथ ही ऑक्सिजन थैरेपी की जरूरत को कम करती है। कंपनी ने कहा, ‘‘मामूली संक्रमण वाले कोविड-19 के पुष्ट मामलों में ऐसे मरीजों को अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल गई, जिन्हें इलाज के दौरान फेविपिरावीर की खुराक दी गई थी। इन मरीजों के क्लिनिकल इलाज का समय 2.5 दिन घट गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Favipiravir is beneficial in many ways in the treatment of Kovid-19, Glenmark claims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे