कोविड-19 को मानव निर्मित बताने वाले पोस्ट नहीं हटाएगी फेसबुक

By भाषा | Updated: May 27, 2021 23:25 IST2021-05-27T23:25:05+5:302021-05-27T23:25:05+5:30

Facebook will not delete posts describing Kovid-19 as man-made | कोविड-19 को मानव निर्मित बताने वाले पोस्ट नहीं हटाएगी फेसबुक

कोविड-19 को मानव निर्मित बताने वाले पोस्ट नहीं हटाएगी फेसबुक

वाशिंगटन, 27 मई (एपी) फेसबुक ने कहा कि वह अब अपने मंच से उन पोस्ट को नहीं हटाएगी जिनमें कोविड-19 को मानव निर्मित या उसका विनिर्माण किये जाने का दावा किया गया है। कंपनी ने "कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर जारी जांच और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श को ध्यान में रखते हुए" ऐसा करना का फैसला किया है।

फेसबुक काफी समय से कोविड से जुड़ी गलत सूचना की बाढ़ से निपटने के लिए संबंधित पोस्ट हटाता आ रहा है और उन पर चेतावनी के लेबल लगा रहा था। उदाहरण के तौर पर उसने दिसंबर 2020 में कहा था कि वह टीके से जुडी़ गलत जानकारी को हटा देगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के स्रोत की जांच से जुड़ी अपनी कोशिशों को तेज करने का आदेश दिया है। इसमें परीक्षण के किसी चीनी प्रयोगशाला की तरफ ले जाने की किसी भी तरह की जांच की संभावना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook will not delete posts describing Kovid-19 as man-made

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे