फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में फिर से हो सकती है छंटनी, पिछले साल 11 हजार कर्मचारियों की चली गई थी नौकरी-रिपोर्ट
By आजाद खान | Updated: February 12, 2023 12:16 IST2023-02-12T11:55:41+5:302023-02-12T12:16:52+5:30
आपको बता दें कि दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां जैसे गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक में भारी संख्या में छंटनी की गई है। ऐसे में इसके चलते हजारों भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर बेरोजगार भी हो गए हैं।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
वाशिंगटन डीसी:फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta Layoffs)आने वाले दिनों में फिर से छंटनी कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यह प्लान कर रही है कि इस साल वह मौजूदा कर्मचारियों के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकती है या फिर वे इन वर्कस की छंटनी कर टीम को छोटी कर सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले ही साल कंपनी ने करीब 11 हजार कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। ऐसे में यह छंटनी केवल मेटा में ही नहीं बल्कि अमेरिका के कई बड़ी कंपनियों में भी हुआ था।
क्या है पूरा मामला
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक की पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने इस साल कई टीमों का बजट जारी नहीं किया है। ऐसे में कंपनी के बजट न जारी करने को लेकर कई तरह के अटकलें लगाई जा रही है। एक तरफ यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने बजट इसलिए नहीं निकाला है क्योंकि वह कर्मचारियों की छंटनी करना चाहती है।
वहीं अगर रायटर्स की मानेगे तो इसमें यह दावा किया गया है कि मेटा में काम कर रहे कर्मचारी काफी अनिश्चितता के माहौल में है। उनहें बजट के नहीं मिलने और फिर से छंटनी जैसी चिंताएं सता रही है। आपको बता दें कि अगर आने वाले समय में मेटा में छंटनी होती है तो यह दूसरी बार जब मेटा में लगातार दूसरे साल भी छंटनी हो रही है।
इन कंपनियों ने इतने कर्मचारियों को काम से है निकाला
गौरतलब है कि इससे पहले गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है। इसके चलते हजारों भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में गूगल ने 20 जनवरी को दुनिया भर में 12,000 नौकरियों को खत्म कर दिया था। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 नौकरियों को खत्म करने की घोषणा की है। अमेजन भी 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यही नहीं फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 11,000 कर्मचारियों को पदमुक्त कर रही है।
भाषा इनपुट के साथ