फेसबुक ने भारत में क्रियेटर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:43 IST2021-09-30T21:43:39+5:302021-09-30T21:43:39+5:30

Facebook launches creator education program in India | फेसबुक ने भारत में क्रियेटर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया

फेसबुक ने भारत में क्रियेटर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर फेसबुक ने बृहस्पतिवार को भारत में अपना सबसे बड़ा क्रिएटर एजुकेशन एंड इनेबलमेंट प्रोग्राम शुरू किया, ताकि कंटेंट क्रियेटर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सीखने, कमाने और अपने समुदाय को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोजेरी ने 'क्रिएटर डे इंडिया' के 2021 संस्करण में अपने संबोधन में कहा कि भारत फोटो शेयरिंग और छोटे वीडियो वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।

उन्होंने कहा, "भारत पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है, यह इंस्टाग्राम पर हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक बन रहा है, जिस पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं..... हम भारतीय क्रियेटर समुदाय की इंस्टाग्राम पर रचनात्मकता और गति को देखकर काफी उत्साहित हैं।"

फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा कि पिछले एक साल में पूरे भारत में सभी मंचों पर प्रतिभा और रचनात्मकता का विस्फोट हुआ है।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस व्यवस्था में निवेश करना एवं उसकी मदद करना चाहती है और इसी सिलसिले में यह नया कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook launches creator education program in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे