फेसबुक 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस Jio में 43,574 करोड़ रुपये करेगा निवेश, जानें जकरबर्ग ने इस डील के बारे में क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 22, 2020 08:07 AM2020-04-22T08:07:50+5:302020-04-22T08:07:50+5:30

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा, Facebook और WhattsApp का मार्केट भारत में बहुत बड़ा है। Jio भारत के छोटे कारोबारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद कर रहा है।

Facebook-Jio Deal: Facebook Buys 9.99 Per Cent Stake In Reliance Jio For $5.7 Billion | फेसबुक 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस Jio में 43,574 करोड़ रुपये करेगा निवेश, जानें जकरबर्ग ने इस डील के बारे में क्या कहा?

Mark Zuckerberg (File Photo)

Highlightsभारत व्हाट्सएप का सबसे बड़ा मार्केट है। देश में 400 मिलियन लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इस डील के बाद फेसबुक रिलायंस जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी बन चुकी है। 

नई दिल्ली: फेसबुक ने रिलयांस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्मस में 9.99 प्रतिशत शेयर 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डालर) में खरीदने का पक्का करार किया है। इस बात की अधिकारिक जानकारी फेसबुक की ओर से दी गई है। इस डील के साथ ही फेसबुक रिलायंस जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी बन चुकी है। 

 फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस डील के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, ''अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन मैं भारत में अपने काम पर एक अपडेट साझा करना चाहता था। फेसबुक Jio Platforms के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम एक वित्तीय निवेश कर रहे हैं, और इससे भी अधिक, हम कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो पूरे भारत में लोगों के लिए बिजनेस अवसर खोलेगी।''

मार्क जकरबर्ग ने आगे लिखा, भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर हैं और भारत बहुत सारे प्रतिभाशाली उद्यमियों का घर है। देश एक बड़े डिजिटल परिवर्तन के बीच में है और Jio जैसे संगठनों ने करोड़ों भारतीय लोगों और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

भारत व्हाट्सएप का सबसे बड़ा मार्केट है। देश में 400 मिलियन लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। देश में लगभग 80% स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं। जियो को मुकेश अंबानी ने 2016  में लॉन्च किया था। 

Web Title: Facebook-Jio Deal: Facebook Buys 9.99 Per Cent Stake In Reliance Jio For $5.7 Billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे