भारत के तेल, गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही है एक्सॉन : प्रधान

By भाषा | Updated: December 2, 2020 14:08 IST2020-12-02T14:08:36+5:302020-12-02T14:08:36+5:30

Exxon is talking to buy stake in India's oil, gas fields: Pradhan | भारत के तेल, गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही है एक्सॉन : प्रधान

भारत के तेल, गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही है एक्सॉन : प्रधान

नयी दिल्ली, दो दिसंबर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सॉन मोबिल कॉरपोरेशन भारत के तेल एवं गैस उत्पादक क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

एक्सॉन मोबिल ने पिछले साल अक्टूबर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया था। एमओयू के तहत एक्सॉन ने अपतटीय ब्लॉकों में संसाधनों के विकास के लिए विशेषज्ञता और प्रौद्योगकी की पेशकश की है।

प्रधान ने बुधवार को स्वराज्य पत्रिका द्वारा आयोजित वेबिनार श्रृंखला ‘आत्मनिर्भर भारत का मार्ग’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को खोज और उत्पादन में शामिल करने के टेक्सास मॉडल के जरिये घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाना चाहता है।

प्रधान ने कहा, ‘‘2014 तक तेल एवं गैस खोज और उत्पादन के लिए कुल 90,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र दिया गया था। छोटे खोजे गए क्षेत्रों (डीएसएफ) की नीलामी के दो दौर और मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिग नीति (ओएएलपी) के पांच दौर के तहत 1.65 लाख वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त क्षेत्र की पेशकश की गई है।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘अमेरिका में शैल तेल और गैस क्रांति बड़ी कंपनियां नहीं लाई हैं। छोटी कंपनियों ने टेक्सास के शैल तेल और गैस क्षेत्र का विकास किया है। हम भारत में भी इसी परिदृश्य पर काम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को इसमें जोड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exxon is talking to buy stake in India's oil, gas fields: Pradhan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे