निर्यातकों ने नीड्स के तहत पूंजीगत सब्सिडी अनुदान को बढ़ाने का स्वागत किया
By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:42 IST2020-11-04T19:42:21+5:302020-11-04T19:42:21+5:30

निर्यातकों ने नीड्स के तहत पूंजीगत सब्सिडी अनुदान को बढ़ाने का स्वागत किया
कोयंबटूर, चार नवंबर तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने नए उद्यमी-सह-उपक्रम विकास योजना (नीड्स) के तहत पूंजीगत सब्सिडी अनुदान को 30 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का स्वागत किया है।
टीईए के अध्यक्ष राजा एम षणमुगम ने एक बयान में एमएसएमई आदेश जारी करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी का आभार जताया। इसमें नीड्स के तहत परियोजना लागत के मूल्य पर दी जाने वाली 25 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी पर अधिकतम सीमा बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस आदेश की घोषणा राज्य के बजट में की गई थी और यह तीन नवंबर से प्रभावी हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे तिरुपुर के बुने परिधान क्षेत्र को लाभ होगा। इसमें कई स्टार्टअप उद्यमी नई इकाइयां लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुदान को बढ़ाने से इस क्षेत्र में और अधिक उद्यमी आकर्षित होंगे।