कृषि उत्पाद, दवाओं का निर्यात कोविड- 19 महामारी के दौरान भी बढ़ा: वाणिज्य सचिव

By भाषा | Updated: December 17, 2020 16:23 IST2020-12-17T16:23:51+5:302020-12-17T16:23:51+5:30

Export of agricultural products, medicines increased even during Kovid-19 epidemic: Commerce Secretary | कृषि उत्पाद, दवाओं का निर्यात कोविड- 19 महामारी के दौरान भी बढ़ा: वाणिज्य सचिव

कृषि उत्पाद, दवाओं का निर्यात कोविड- 19 महामारी के दौरान भी बढ़ा: वाणिज्य सचिव

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर कृषि और औषधि जैसे क्षेत्रों से कोविड- 19 महामारी के दौरान भी निर्यात बढ़ा है और इस स्थिति को आगे भी बनाये रखने की जरूरत है। वाणिज्य सचिव अनुप वाधवान ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

उन्होंने कहा कि तमाम संकेत यह बता रहे हैं कि भारत जल्द ही कोविड-19 से पूर्व की स्थिति में लौट आयेगा। ‘‘जहां तक निर्यात की बात है कुछ क्षेत्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां तक कि जब दुनियाभर में मंदी का दौर चल रहा था कृषि और औषधि क्षेत्र के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई।’’

वाधवान प्रमुख उद्योग संगठन पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जिन्होंने गतिविधियों में सुधार आने के इस दौर में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इन क्षेत्रों में बेहतर करने की जरूरत है और जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाये रखने की जरूरत है।

वाणिज्य सचिव ने कहा कि अल्पकाल में हमारे समक्ष जो भी अवसर हैं उनका लाभ उठाया जाना चाहिये। ‘‘मध्यम से लेकर दीर्घकालिक अवसर हमारे सामने हैं, इस मामले में हमें अपनी क्षमता का विस्तार करने और नई क्षमता विकसित करने की जरूरत है।’’

देश का निर्यात कारोबार नवंबर महीने में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 8.74 प्रतिशत गिरकर 23.52 अरब डालर रह गया। पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, रसायन और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र से निर्यात कम रहने के कारण नवंबर में निर्यात घटा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Export of agricultural products, medicines increased even during Kovid-19 epidemic: Commerce Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे