बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यय पर जोर से पेट्रोरसायन की मांग बढ़ने की उम्मीद

By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:44 IST2021-02-16T20:44:53+5:302021-02-16T20:44:53+5:30

Expenditure in the infrastructure sector in the budget is expected to increase demand for petrochemicals | बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यय पर जोर से पेट्रोरसायन की मांग बढ़ने की उम्मीद

बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यय पर जोर से पेट्रोरसायन की मांग बढ़ने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 16 फरवरी सरकार ने मंगलवार को कहा कि 2021-22 के बजट में बुनियादी ढांचा व्यय पर जोर के साथ उसे पॉलीमर और विशेष प्रकार के रसायन जैसे पेट्रोरसायनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

आधिकारिक बयान के अनुसार कृषि, स्वास्थ्य और वाहन जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकास पर बढ़ते खर्च से पेट्रोरसायन की मांग बढ़ेगी।

इसके अलावा रसायन और पेट्रोरसायन के उत्पादन के लिये नाफ्था जैसे कच्चे माल पर आयात शुल्क में कटौती से घरेलू उत्पाद वैश्विक रूप से लागत के हिसाब से प्रतिस्पर्धी होंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘बुनियादी ढांचा व्यय पर जोर के साथ उसे पॉलीमर्स और विशेष प्रकार के रसायन जैसे पेट्रोरसायनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।’’

इसमें कहा गया है कि सूक्ष्म सिंचाई पर व्यय दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये करने से सिंचाई उत्पादों और सेवाओं के लिये पॉलीमर आधारित ईंधन की मांग बढ़ेगी।’’

इसके अलावा वाहन कबाड़ नीति से नये तथा अतिरिक्त वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद में भी पॉलीमर और एलास्टोमेर की खपत बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expenditure in the infrastructure sector in the budget is expected to increase demand for petrochemicals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे