विस्तार के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी
By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:12 IST2020-12-31T22:12:42+5:302020-12-31T22:12:42+5:30

विस्तार के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी
मुंबई, 31 दिसंबर विमानन कंपनी विस्तार के कर्मचारियों की वेतन कटौती मार्च तक जारी रहेगी। हालांकि, एक जनवरी से पायलटों के लिए तीन दिन के बिना वेतन अवकाश को समाप्त किया जा रहा है।
विस्तार के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से कहा पायलटों के लिए एयरलाइन 10 प्रतिशत की वेतन कटौती को लागू करेगी, वहीं उनके मासिक मूल उड़ान भत्ते को 20 घंटे से बढ़ाकर 40 घंटे किया जाएगा।
विस्तार टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है। एयरलाइन ने 30 जून को अपने करीब 40 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में 31 दिसंबर तक कटौती की घोषणा की थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच नकदी प्रवाह घटने तथा यात्रियों की कमजोर मांग के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया था।
पायलटों को हर महीने 70 घंटे का मूल उड़ान भत्ता मिल रहा था। यह वेतन का एक निश्चित हिस्सा है। इसे 31 दिसंबर तक घटाकर 20 घंटे किया गया था।
सितंबर में एयरलाइन ने अपने पायलटों के लिए ‘तीन दिन के बिना वेतन अवकाश’ की पेशकश की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।