एक्जिम बैंक ने वैश्विक निवेशकों को काफी कम ब्याज दर पर बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाये

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:56 IST2021-01-05T18:56:58+5:302021-01-05T18:56:58+5:30

Exim Bank raised $ 1 billion by issuing bonds to global investors at very low interest rates | एक्जिम बैंक ने वैश्विक निवेशकों को काफी कम ब्याज दर पर बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाये

एक्जिम बैंक ने वैश्विक निवेशकों को काफी कम ब्याज दर पर बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाये

मुबई, पांच जनवरी भारत के निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को डॉलर मूल्य में बांड जारी कर एक अरब डॉलर जुटाये हैं। कुल 10 साल की अवधि के बांड पर केवल 2.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश की गयी है।

एक्जिम बैंक के प्रबंध निदेशक डेविड रासक्विनहा ने कहा कि कुल एक अरब डॉलर मूल्य के निर्गम को चार गुना अभिदान मिला। एशियाई बाजारों में बांड पेश किये जाने के तीन घंटे में ही जारी निर्गम के मुकाबले अधिक अभिदान मिल गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेजरी बिल जमा 1.45 प्रतिशत ब्याज यानी इस पर देय ब्याज 2.25 प्रतिशत है जो देश के बाहर जारी 10 साल के बांड के लिये सबसे कम है।’’

रासक्विनहा ने कहा कि यह बांड कई मामलों में पहला है। घरेलू निर्गमकर्ता द्वारा जारी यह पहला अमेरिकी डॉलर में जारी दीर्घकालीन बांड है, जिस पर सबसे कम 2.25 प्रतिशत का ब्याज देय है। साथ ही यह इस साल का एशिया से (एशिया एक्स-जापान) सबसे बड़ा बांड है।

यह रेगुलेशन एस बांड/144ए बांड है। जिसे विदेशी निर्गमकर्ता अमेरिकी बांड बाजार में जारी करते हैं और इसका मूल्य अमेरिकी डॉलर में होता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि निम्न ब्याज दर को देखते हुए इस साल घरेलू बाजार में बांड के जरिये अधिक पूंजी आने की उम्मीद है। कंपनियां पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने या मांग को पूरा करने के लिये पैसा जुटा रही हैं। इसका कारण अर्थव्यवस्था के महामारी के बाद सामान्य स्तर की ओर लौटना है।

इससे पहले जनवरी, 2020 के पहले सप्ताह में, बैंक ने 10 साल के बांड के जरिये एक अरब डॉलर जुटाए थे। यह राशि अमेरिकी ट्रेजरी बिल जमा 1.70 प्रतिशत के ब्याज पर जुटायी गयी थी। सामान्य तौर पर बैंक परियोजना निर्यात जरूरतों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये 5, 7, और 10 साल की अवधि का बांड जारी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exim Bank raised $ 1 billion by issuing bonds to global investors at very low interest rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे