Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा के निधन से टूटी पूर्व प्रेमिका सिमी गरेवाल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर; लिखा- "वो कहते हैं तुम चले गए..."

By अंजली चौहान | Updated: October 10, 2024 10:50 IST2024-10-10T09:12:03+5:302024-10-10T10:50:55+5:30

Simi Garewal Reaction on Ratan Tata Death: रतन टाटा, जो अपने कार्य नैतिकता, विनम्रता और उदारता के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित थे, ने कई बार करीब आने के बावजूद कभी शादी नहीं की और न ही उनके कोई बच्चे थे।

Ex-girlfriend Simi Garewal broken by Ratan Tata demise shares an emotional post Wrote- They say you have gone | Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा के निधन से टूटी पूर्व प्रेमिका सिमी गरेवाल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर; लिखा- "वो कहते हैं तुम चले गए..."

Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा के निधन से टूटी पूर्व प्रेमिका सिमी गरेवाल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर; लिखा- "वो कहते हैं तुम चले गए..."

Ratan Tata Passes Away: टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। क्या आम आदमी क्या बड़ी हस्तियां सभी, रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, रतन टाटा के साथ एक समय में बेहद करीब रही सिमी गेरवाल ने उनके निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस सिमी गेरवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में एक तस्वीर के साथ लिखा, "वे कहते हैं कि आप चले गए हैं .. आपका नुकसान सहना बहुत कठिन है .. बहुत कठिन है .. अलविदा मेरे दोस्त .. # रतन टाटा।"

उन्होंने इसके साथ ही अपने प्रतिष्ठित टॉक शो रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल से टाटा के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। 

सिमी गरेवाल, जिन्होंने कभी रतन टाटा को डेट करने की बात स्वीकार की थी, ने का यह पोस्ट बेहद इमोशनल है। मालूम हो कि रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रक्तचाप में अचानक गिरावट के बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर थी।

जानकारी के अनुसार, "रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट, मुंबई ले जाया जाएगा, ताकि आम लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकें।"

शाम 4:00 बजे, पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट, डॉ. ई. मोसेस रोड, वर्ली के प्रार्थना कक्ष की ओर अपनी अंतिम यात्रा पर निकलेगा। 

बता दें कि सिमी गरेवाल ने 2011 के एक साक्षात्कार में रतन टाटा के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि रतन और मैं बहुत पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। वह पूर्णता हैं, उनमें हास्य की भावना है, वह विनम्र हैं और एक आदर्श सज्जन व्यक्ति हैं। पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा। वह भारत में उतने सहज नहीं हैं, जितने विदेश में हैं।” उनके संबंध के बावजूद, उनका रोमांस ज्यादा दिन नहीं चला और बाद में सिमी ने किसी और से शादी कर ली। हालाँकि, वे वर्षों तक घनिष्ठ मित्र बने रहे।

रतन टाटा ने बिजनेस की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की और न ही उनकी कोई संतान है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह माना कि उन्हें चार बार प्यार हुआ लेकिन वह शादी के मुकाम तक न पहुंच पाया। 

Web Title: Ex-girlfriend Simi Garewal broken by Ratan Tata demise shares an emotional post Wrote- They say you have gone

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे