एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन एवं अन्य से जुटाया कोष

By भाषा | Updated: November 29, 2020 13:32 IST2020-11-29T13:32:37+5:302020-11-29T13:32:37+5:30

Evin raised funds from the Michael & Susan Dell Foundation and others | एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन एवं अन्य से जुटाया कोष

एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन एवं अन्य से जुटाया कोष

नयी दिल्ली, 29 नवंबर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन, यूनिटस वेंचर्स और ईगल10 वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों से पूंजी जुटायी है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नयी सेवाओं की शुरुआत तथा अधिक शहरों में परिचालन का विस्तार करने में करेगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने वित्तपोषण के इस दौर में कितनी राशि जुटायी है। कंपनी ने इस दौर को मिलाकर अभी तक 49 लाख डॉलर जुटाये हैं।

एविन की स्थापना अनन्या सार्थक, गुरप्रीत सिंह और प्रवीण शाह ने 2016 में की थी। कंपनी का पिछले दो साल में 25 गुना विस्तार हुआ है और वह 1.5 लाख से अधिक लोगों के साथ काम कर चुकी है। कंपनी अभी भारत में सात हजार से अधिक पिनकोड क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है।

एविन की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनन्या सार्थक ने कहा, ‘‘नयी सामान्य स्थिति में कई व्यवसायों के लिये अंतिम छोर तक के जमीनी कार्य और आपूर्ति श्रृंखला का समर्थन रीढ़ बनकर उभरा है। जैसे-जैसे देश कम संपर्क वाली व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, हमें अंतिम छोर तक डिलिवरी, खुदरा व रेस्तरां ऑडिट आदि की बड़े स्तर पर मांग दिखाई देती है। इनके अलावा ऑनलाइन वीडियो सामग्री मॉनिटरिंग, ऑनलाइन एक्जाम प्रॉक्टरिंग आदि की भी बड़ी मांग दिखाई देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Evin raised funds from the Michael & Susan Dell Foundation and others

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे