यूरोपीय संघ के देशों ने ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट-बाद व्यापार समझौते का एकमत से समर्थन किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 23:26 IST2020-12-28T23:26:22+5:302020-12-28T23:26:22+5:30

European Union countries unanimously support post-Brexit trade agreement with Britain | यूरोपीय संघ के देशों ने ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट-बाद व्यापार समझौते का एकमत से समर्थन किया

यूरोपीय संघ के देशों ने ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट-बाद व्यापार समझौते का एकमत से समर्थन किया

लंदन, 28 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों ने ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट- बाद व्यापार समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। इस समझौते के एक जनवरी से अमल में आने के लिये यह मंजूरी जरूरी है।

ईयू के मौजूदा अध्यक्ष जर्मनी ने कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए समझौते का आकलन करने के लिये ईयू के राजदूतों की एक बैठक हुई। इसी बैठक में मंजूरी का निर्णय लिया गया।

जर्मनी के प्रवक्ता सेबेस्टियन फिशर ने कहा, ‘‘मंजूरी। राजदूतों ने सर्वसम्मति से एक जनवरी 2021 से अमल में आने वाले यूरोपीय संघ-ब्रिटेन व्यापार व सहयोग समझौते को शुरुआती तौर पर मंजूरी दे दी है।’’

समझौते की घोषणा के बाद से ही इस अनुमोदन की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि यूरोपीय संघ के सभी नेताओं ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया था। इसे अभी भी ईयू की विधायिका से अनुमोदन की आवश्यकता है, जो फरवरी में होने की उम्मीद है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के द्वारा बुधवार को इसे मंजूरी दिये जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union countries unanimously support post-Brexit trade agreement with Britain

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे